Pages

Sunday, May 12, 2013

एक छोटी सी मुलाकात.....


ना जाने क्यूँ इन तन्हाईयों से
कुछ रिश्ता सा लगता है,
तेरे बगे जिंदगी का हर
        पल बिछड़ा सा लगता है........

कुछ तो रही होगी बात
जो हुई वो छोटी सी मुलाकात,
इस तरह यूँही कोइ भी,
     राहगीर नहीं अपना सा लगता है......

सोचती हूँ जब भी कि
कैसा वो इतेफाक था,
कि अन्जना सा रास्ता भी,
अब पेह्चना सा लगता है...

कभी कभी मिल जाते है
कुछ लोग इस कदर,
बिछड़ के फिर मिलने
                   का अरमान सा लगता है...............

--जसमीत

1 comment:

  1. लाजवाब प्रस्तुति | बढ़िया लेखन | विचारों की शिष्ट, सुन्दर तथा विचारात्मक अभिव्यक्ति को प्रणाम |

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    http://www.tamasha-e-zindagi.blogspot.in
    http://www.facebook.com/tamashaezindagi

    ReplyDelete

Copyrights reserved!

Protected by Copyscape Web Plagiarism Checker