Pages

Thursday, June 20, 2013

mujhe iss rah par uhi chalne do

dil ki ye jo baate hai,
inhe dil tak tehelne do,
armaan hai jo dil ke,
unhe dil me ubalne do,
mil jaayega koi uhi raah me chalte chalte,
jab tak milta nhi koi humsafar,
mujhe iss rah par uhi chalne do.

in hotho ki ye jo baatein,
unn hotho tak aa gayi,
fir mere alfaaz ke ye gunche,
unn hotho pe muskaan bann ke jo chha gayi,
ab to mujhe bass unn hotho par,
 muskaan bann ke sawarne do,
jab tak milta nhi koi humsafar,
mujhe iss rah par uhi chalne do.

kaha mujhse logo ne ki,
mat jaana uss rah par,
badi bedard hai ye raahe,
na hi sangdil,na hi saathi,
na hi humdard hai ye raahe,
muskura diya main,
kaha iss gam ko bhi hum par gujarne do,
jab tak milta nhi koi humsafar,
mujhe iss rah par uhi chalne do.

Sunday, May 12, 2013

एक छोटी सी मुलाकात.....


ना जाने क्यूँ इन तन्हाईयों से
कुछ रिश्ता सा लगता है,
तेरे बगे जिंदगी का हर
        पल बिछड़ा सा लगता है........

कुछ तो रही होगी बात
जो हुई वो छोटी सी मुलाकात,
इस तरह यूँही कोइ भी,
     राहगीर नहीं अपना सा लगता है......

सोचती हूँ जब भी कि
कैसा वो इतेफाक था,
कि अन्जना सा रास्ता भी,
अब पेह्चना सा लगता है...

कभी कभी मिल जाते है
कुछ लोग इस कदर,
बिछड़ के फिर मिलने
                   का अरमान सा लगता है...............

--जसमीत

Sunday, May 5, 2013

सिलवटे............


सुलझा सकता जो उन होठो की सिलवटों को,
और खीच देता उन दो लकीरों को,
मुस्कान कहती दुनिया उसे,
मेरे लिए तो ज़िन्दगी होती.....

कर देता वो ब्यान,
जो भी है इस दिलके अरमान,
दीवानापन कहती दुनिया उसे,
मेरे लिए तो बंदगी होती,

रोक देता वो लहर,
जो आती उन आँखों पर,
बेवकूफी कहती दुनिया उसे,
मेरे लिए आवारगी होती,

कह देता तुमसे मैं वो,
छुटला न सकता कोई जो,
नासमझी कहती दुनिया उसे,
मेरे लिए तो दीवानगी होती......

--मलय

अकेली भीड़..........


अकेली सी वो भीड़ थी,
में भी उसके साथ खो गया.
जब दो अकेले मिले,
ये जहाँ और अकेला हो गया.....

अकेली हर राह थी,
अकेली ही थी मंजिल.
अकेली थी वो झील भी,
और अकेला ही था उसका साहिल,
अकेला वो मुसाफिर भी,
अकेली राह पर खो गया,
जब दो अकेले मिले,
ये जहाँ और अकेला हो गया.....

बिना चाँद के अकेली वो रात थी,
बिना दिन के अकेली थो वो सांझ,
बिना बारिश के अकेले वो बादल,
बिना जीवन के अकेली थी वो सांस,
अकेली सी उस मौत के साथ,
अकेला जीवन हो गया,
जब दो अकेले मिले,
ये जहाँ और अकेला हो गया.....

Copyrights reserved!

Protected by Copyscape Web Plagiarism Checker