चाँद पालो में हँसाने की ,
आँखों में नमी लाने की ,
ज़हन में रंग भरने की ,
ज़िन्दगी सुनी कर जाने की ,
सिर्फ तुझे ही इज़ाज़त है|
मुझे खुद से अलग कर जाने की ,
मुझे मेरे से मिलाने की ,
मुझे बदलने की ,
मुझे बनाने की ,
सिर्फ तुझे ही इज़ाज़त है|
मेरा सब कुछ छीन लेने की ,
मुझे सब कुछ दे जाने की ,
तेरे हर शिकवे मुझपे बरपाना ,
और मेरी हर ख्वाहिश अपनाने की ,
सिर्फ तुझे ही इज़ाज़त है|
मेरी ज़िन्दगी में दखलंदाज़ी की ,
मुझमे बिफ़िक्र खराबी की ,
मुझपे बेइंतिहां रौब जमाना ,
मुझसे अन्न बन हाज़िरजवाबी की ,
बस तुझे ही इज़ाज़त है|
मलय
आँखों में नमी लाने की ,
ज़हन में रंग भरने की ,
ज़िन्दगी सुनी कर जाने की ,
सिर्फ तुझे ही इज़ाज़त है|
मुझे खुद से अलग कर जाने की ,
मुझे मेरे से मिलाने की ,
मुझे बदलने की ,
मुझे बनाने की ,
सिर्फ तुझे ही इज़ाज़त है|
मेरा सब कुछ छीन लेने की ,
मुझे सब कुछ दे जाने की ,
तेरे हर शिकवे मुझपे बरपाना ,
और मेरी हर ख्वाहिश अपनाने की ,
सिर्फ तुझे ही इज़ाज़त है|
मेरी ज़िन्दगी में दखलंदाज़ी की ,
मुझमे बिफ़िक्र खराबी की ,
मुझपे बेइंतिहां रौब जमाना ,
मुझसे अन्न बन हाज़िरजवाबी की ,
बस तुझे ही इज़ाज़त है|
मलय
No comments:
Post a Comment