अब तुम ही बताओ ये भी क्या कोई बात हुई ,
अब मेरे सवालो का जवाब दे सका है क्या कोई ,
समुन्दर नीला ही है ,
तो सफ़ेद लहरें क्यों हुई ,
और लहरें सफ़ेद है तो ,
अलग रंग की क्यों रेत हुई ,
अब बताओ ये भी कोई बात हुई ,
ऐसी भी क्या मुठभेड़ हुई|
अब तुम ही बताओ ये भी क्या कोई बात हुई ,
अब मेरे सवालो का जवाब दे सका है क्या कोई ,
बहता पानी है अगर ,
तो सपने क्यों रुके है ,
खुली आँखें है अगर ,
तो आसूं पलकों के पीछे क्यों छुपे है ,
रुके है , छुपे है ,
खड़े है इंसान सब सीधे ,
पर हौसले सबके क्यों झुके है ,
अब क्यों सपनो और हौसलो की न कभी कोई सौगात हुई ,
तुम ही बताओ मेरे यारो ,
ये भी क्या कोई बात हुई |
अब तुम ही बताओ ये भी क्या कोई बात हुई ,
अब मेरे सवालो का जवाब दे सका है क्या कोई ,
सड़क यु भीछि क्यों है ,
और राही हमेशा क्यों चलता रहता है ,
क्यों मंज़िल कभी मिलती नहीं ,
क्यों सड़क कभी रास्ता बनती नहीं ,
पर सवाल ये नहीं है मेरे भाइयो ,
सवाल तो है क्यों राही सड़क को मंज़िल बनाता नहीं ,
क्यों वो रह को मंज़िल समझ सजता नहीं ,
क्यों आखिर उसको इस सड़क से यु बेरुखी हुई ,
अब तुम ही बताओ ये भी क्या कोई बात हुई ,
अब मेरे सवालो का जवाब दे सका है क्या कोई |
मलय
अब मेरे सवालो का जवाब दे सका है क्या कोई ,
समुन्दर नीला ही है ,
तो सफ़ेद लहरें क्यों हुई ,
और लहरें सफ़ेद है तो ,
अलग रंग की क्यों रेत हुई ,
अब बताओ ये भी कोई बात हुई ,
ऐसी भी क्या मुठभेड़ हुई|
अब तुम ही बताओ ये भी क्या कोई बात हुई ,
अब मेरे सवालो का जवाब दे सका है क्या कोई ,
बहता पानी है अगर ,
तो सपने क्यों रुके है ,
खुली आँखें है अगर ,
तो आसूं पलकों के पीछे क्यों छुपे है ,
रुके है , छुपे है ,
खड़े है इंसान सब सीधे ,
पर हौसले सबके क्यों झुके है ,
अब क्यों सपनो और हौसलो की न कभी कोई सौगात हुई ,
तुम ही बताओ मेरे यारो ,
ये भी क्या कोई बात हुई |
अब तुम ही बताओ ये भी क्या कोई बात हुई ,
अब मेरे सवालो का जवाब दे सका है क्या कोई ,
सड़क यु भीछि क्यों है ,
और राही हमेशा क्यों चलता रहता है ,
क्यों मंज़िल कभी मिलती नहीं ,
क्यों सड़क कभी रास्ता बनती नहीं ,
पर सवाल ये नहीं है मेरे भाइयो ,
सवाल तो है क्यों राही सड़क को मंज़िल बनाता नहीं ,
क्यों वो रह को मंज़िल समझ सजता नहीं ,
क्यों आखिर उसको इस सड़क से यु बेरुखी हुई ,
अब तुम ही बताओ ये भी क्या कोई बात हुई ,
अब मेरे सवालो का जवाब दे सका है क्या कोई |
मलय
No comments:
Post a Comment