सबने पूछा ससुराल में,
बेटी दहेज मे क्या लाई..
ना पूछा किसी ने प्यार से ,
वो बेटी क्या क्या छोड़ आई..
होती है जब पैदा बेटी,
कहते हैं उसको लछमी,
भर देती हैं वो घर खुशीयों से,
फिर कह देते है,
बेटियाँ होती हैं परायी,
ना पूछा फिर भी किसी ने प्यार से ,
बेटी, क्या क्या छोड़ आई!!!
बेटी दहेज मे क्या लाई..
ना पूछा किसी ने प्यार से ,
वो बेटी क्या क्या छोड़ आई..
होती है जब पैदा बेटी,
कहते हैं उसको लछमी,
भर देती हैं वो घर खुशीयों से,
फिर कह देते है,
बेटियाँ होती हैं परायी,
ना पूछा फिर भी किसी ने प्यार से ,
बेटी, क्या क्या छोड़ आई!!!
No comments:
Post a Comment