दिल से : सिक्रेट्स ऑफ़ दा हिंदी पोएट्री ब्लोगर्स हार्ट
मैं दिल से सुबहोजी का धन्यवाद करना चाहती हूँ जिन्होंने हिंदी भाषा और ब्लोगर्स के लिए दिल से पोस्ट के जरिये एक नयी शुरआत की है
इनके पोस्ट और ब्लॉग बेहत जानकारी पूर्वक होते है. किसी भी तरह का सुझाव बड़ी सरलता से पेश करते है.
हिंदी सुबहोजी के लिए भले ही थोड़ी कठिन हो लेकिन उनका प्रयास जरुर आगे तक जायेगा.
मुझे बेहत प्रेरणा मिली है इस पोस्ट के जरिये और मैं चाहती हूं की हिंदी के प्रति जो रुझान लोगो में शेष है वो शेष न रहकर उच्च कोटि के स्तर सराहा पर जाये.
इनके पोस्ट और ब्लॉग बेहत जानकारी पूर्वक होते है. किसी भी तरह का सुझाव बड़ी सरलता से पेश करते है.
हिंदी सुबहोजी के लिए भले ही थोड़ी कठिन हो लेकिन उनका प्रयास जरुर आगे तक जायेगा.
मुझे बेहत प्रेरणा मिली है इस पोस्ट के जरिये और मैं चाहती हूं की हिंदी के प्रति जो रुझान लोगो में शेष है वो शेष न रहकर उच्च कोटि के स्तर सराहा पर जाये.
आभारी
जसमीत